युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर के महमूदाबाद इलाके से 6 किमी दूरी पर स्थित भगौली तीर्थ के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर विश्व दिव्यांग दिवस, अधिवक्ता दिवस व प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग संयोजक कमलेश कुमार वर्मा ने बढ़-चढ़कर उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी दिव्यांगजनों को एकत्रित कर शिव मंदिर परिसर में सभा क आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में अध्यापक कमलेश वर्मा, आर पी, कृष्णा सुधीर वर्मा, संगीत कुमार पाठक, एडवोकेट जिला विधि संयोजक धर्म जागरण बाराबंकी ने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रसाद के बारे में जानकारी दी। और वहीं पर मौजूद दिव्यांग जनों के जीवन को सार्थक बनाने के बारे में जानकारी देते हुए उक्त कार्यक्रम में मौजूद सभी दिव्यांगजनों को सम्मानित भी किया ।