छोटी कक्षाओं में खेल शिक्षा का अच्छा व बेहतर माध्यम : बोहरा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नो बैग डे पर खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन, बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

बाड़मेर । शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को राजकीय विद्यालयों में नो बैग डे का आयोजन किया जाता है। जिस कड़ी में शनिवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में अलग-अलग प्रकार के रोचक व ज्ञानवर्द्धक स्थानीय व नूतन खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी दक्षता व क्षमता का प्रदर्शन किया ।

स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश अमन ने बताया कि छोटी कक्षाओं के बच्चों में खेल शिक्षा का सबसे अच्छा व बेहतर माध्यम है । जिससे बच्चे मुश्किल विषय-वस्तु को बहुत ही सहजता व सरलता के साथ सीख लेते है। वहीं खेलों के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। 

अमन ने बताया कि नो बैग डे के अवसर पर इन्डोर व आउटडोर खेलों में उल्टा-सीधा, कबड्डी, लंगड़ी टांग व अपना घर आदि खेलों का आयोजन हुआ। वहीं बच्चों को पुस्तकालय से पुस्तकें वितरित कर बाल-कहानी का वाचन करवाया गया ।

इस दौरान प्रधानाध्यापिका गुंजन आचार्य, डालूराम सेजू, उषा जैन, चन्द्रकला सिहाग, सीमा शर्मा आदि का सहयोग रहा और बच्चों ने नो बैग डे गतिविधि में उत्साह व आनन्द के साथ भाग लिया ।