सीएमओ ने किया पीएचसी बेरुआरबारी का निरीक्षण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो / बांसडीह, बलिया ।प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेरुआरबारी पर बुधवार की दोपहर में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। अचानक मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी के पहुंचने से पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। सीएमओ ने आपात कालीन कक्ष ,उपस्थिति रजिस्टर,दवाखाना,वार्ड,टीकाकरण,प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में तैनात डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों मौजूदगी की जांच करने के दौरान एक चतुर्थ कर्मचारी व एक वरिष्ठ सहायक गैरहाजिर मिले जिन पर कार्यवाही की बात कही। प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ ने सर्वप्रथम दवाखाना का निरीक्षण किया।

 वहां तैनात फार्मासिस्ट से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लिया तथा ओपीडी केवल डाक्टरो को ही देखने की हिदायत दी तथा उनके अनुपस्थित में फर्मासिस्ट को मरीज देखने की बात कही । काउंटर पर दवा लेने आये मरीजों से दवाओं की वितरण के बारे में पूछा।

 इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अंदर सफाई व्यवस्था, टीकाकरण, आपात कालीन कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी और उपस्थिति रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जर्जर भवन को तत्काल बनवाने के साथ ही जनरेटर खराब की जानकारी मिलते ही केंद्र प्रभारी से चार दिन के अंदर ठीक कराने का आदेश दिया । 

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वरुण ज्ञानेश्वर, फर्मासिस्ट धर्मेंद्र सिंह,डॉ. आर के श्रीवास्तव,डॉ. पी के शुक्ला,रमायण यादव,एल टी मुन्ना यादव,विनय यादव,नीतू ओझा, रमाशंकर यादव,संतोष सिंह सहित सभी चिकित्सक कर्मचारी मौजूद मिले।