जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़: जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमंत सिंह ने जिलाधिकारी महोदय को विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुराने स्वीकृत कार्य जो अभी प्रारंभ नहीं हुए हैं, उसके लिए तत्काल रिवाइज स्टीमेट बनाकर शासन को प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य प्रारंभ है, उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग में सीडीपीओ के खाली पदों पर वरिष्ठतम मुख्य सेविका को तैनात कर कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषण आहार लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के भोजन हेतु कटोरी, चम्मच एवं प्लेट आदि खंड विकास अधिकारी के माध्यम से पंचायत निधि से खरीदना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सीडीपीओ सक्रिय होकर आंगनबाड़ी केंद्रों पर कोटेदार से चावल, गेहूं की आपूर्ति ग्राम प्रधानों तथा एडीओ पंचायत से समन्वय स्थापित सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत से एवं शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी से खरीदारी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि मैम एवं सैम श्रेणी के बच्चों की संख्या बढ़नी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि एक निश्चित अवधि में मैम एवं सैम श्रेणी के बच्चों का पोषण ट्रैक्टर से नाम करायें तथा डाटा को फीड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि मैम एवं सैम बच्चों की श्रेणी में बढ़ोतरी हो रही है तो उसका कारण स्पष्ट करें तथा सभी सीडीपीओ डाटा की एनालिसिस करें। उन्होंने कहा की पल्हना, महराजगंज, ठेकमा एवं सठियांव के सीडीपीओ मैम एवं सैम बच्चों का एनालिसिस कर ई-कवच पोर्टल पर डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी सैम एवं मैन बच्चों को लगने वाले सभी टीके लग गए हैं, का प्रमाण पत्र सीडीपीओ से प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है, उनके लिए क्या किया जा रहा है, स्पष्ट करें।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन विकास, लर्निंग लैब एवं अन्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमंत सिंह, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।