नशा के ख़िलाफ़ स्काउट गाइड रैली निकल लोगों को जागरूक किया गया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो / बांसडीह (बलिया) : नशा एक ऐसी बीमारी हैं जिसके घर में गयी वह घर पूरी तरह टूट कर विखर गया । इससे लोगो को बचाने के लिए हर क्षेत्र के बुद्धजीवी वर्ग के लोगो को आगे आकर इसके दुष्प्रभाव को बताना होगा तभी जाकर लोगों को बचाया जा सकता हैं । 

उक्त बाते क्षेत्र के सेन्ट माइकल्स स्कूल करिहरा बेरुआरबारी द्वारा निकाली गयी स्काउट गाइड रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज मृतुन्जय सिंह ने कहा की सड़क पर हमेशा ध्यान से चले तथा हर हाल में मोरसाईकिल पर हेलमेट लगाकर ही चले इसके लिए आप सभी लोग भी लोगो को जागरूक करे। स्काउट व गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन स्काउट और गाइड द्वारा नशा मुक्ति अभियान व सड़क सुरक्षा के तहत प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए संस्था प्रबन्धक अधिवक्ता वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा की इस प्रशिक्षण से आप लोगो के जीवन में बड़ा ही बदलाव आएगा । 

इस दौरान विद्यालय परिसर से विशाल रैली निकाली गई जो क्षेत्र के विभिन्न रास्तो से गुजरी जहां प्रशिक्षक स्काउट सुधा पाण्डेय व आनंद यादव के नेतृत्व में नशा विरोधी नशा छोड़ो परिवार बचाओं, नशा छोड़ो सुखी जीवन पाओ के साथ नारे लगाए गए। रैली विद्यालय से होते हुए बेरुआरबारी,बी आर सी केंद्र भ्रमण करते हुए पुनः स्कुल प्रांगण में सम्पन्न हुआ । रैली में प्रधानाचार्य अनिल ओझा, आनंद शर्मा, प्रज्ज्वल मिश्रा,लवलेश सिंह, सतेन्द्र यादव, प्रशांत वर्मा,बब्बन सिंह, दिलीप सिंह,भरत भूषण सिंह ने प्रशिक्षुओं का उत्साह बर्धन किया ।