टैक्सी व बाइक की टक्कर में बाइक सवार समेत टैक्सी में बैठी सवारी हुई घायल, सीएचसी में भर्ती कर इलाज शुरू

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद नगर में रामपुर मथुरा रोड़ पर स्थित श्याम मार्केट के पास टैक्सी व मोटर साइकिल की हुई जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार समेत टैक्सी में बैठी लगभग आधा दर्जन सवारी भी हुई घायल । 

उक्त सड़क दुर्घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद को भेजवाया। और वहीं टैक्सी चालक के बारे में जानकारी की तो पता चला कि टैक्सी चालक टैक्सी छोड़कर वहां से फरार हो गया। और वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान ज्ञाता हुआ कि घायल राम सिंह पुत्र राम औतार निवासी मोहल्ला भट्ठा महमूदाबाद अपनी बाइक से जा रहे थे। 

तभी अचानक उनकी बाइक की टैक्सी से टक्कर हो गई जिसमें वह घायल हो गए। बाइक सवार समेत टैक्सी में बैठे मनोज मिश्रा पुत्र बिहारी अशाईफतपुर थाना रामपुर मथुरा, शीलू पुत्र चेतराम निवासी शुक्ल पुरवा रामपुर मथुरा, राम चन्द्र पुत्र बदलू निवासी शुक्ल पुरवा, जुगुल किशोर पुत्र गोकरन निवासी लाला पुरवा थाना रामपुर मथुरा, शिवम वर्मा पुत्र विनोद कुमार वर्मा निवासी भयापुर रामपुर मथुरा उक्त सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।

 जिसका इलाज महमूदाबाद सीएचसी में शुरू किया गया। और वहीं टैक्सी चालक की खोजबीन करने में जुटी पुलिस ,फिलहाल महमूदाबाद पुलिस ने टैक्सी को कब्जे में लेकर उक्त मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू की।