रोडवेज की चलती बस का पहिया निकला, एआरएम ने दिया नोटिस

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मथुरा डिपो से अनुबंधित बस संख्या यूपी-85-डीटी-8927 का चलते समय पिछला पहिया निकल गया और धुरा लगभग 100 मीटर तक सड़क पर घिसटा। यात्रियों ने बस से कूद कर किसी तरह अपनी रक्षा की। 

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस स्वामिनी से जवाब तलब किया है।एआरएम मदन मोहन शर्मा ने बस स्वामिनी सरोज देवी को जारी नोटिस में लिखा है अनुबन्धित वाहन संख्या- UP-85-DT-8927 मथुरा डिपो से सम्बद्ध है, जिसका निर्धारित मार्ग मथुरा - हाथरस - बदायूं- बरेली है। उक्त बस 16-11-2023 को उक्त मार्ग पर संचालित थी। 

करीब दो बजे बरेली से मथुरा, कासगंज और बदायूं के 52 यात्री लेकर रवाना हुई। भमौरा के पास सरदारनगर पुल पर बस चढ़ रही थी कि बस के पीछे बाएं ओर का पहिया खुल गया। बस का धुरा सड़क पर टकराया और बस 100 मीटर तक घिसटता गया। जैसे ही बस रुकी यात्री कूद कूदकर भागे। यात्रियों को कासगंज मथुरा और बदायूं डिपो की बसों में भेजा गया। 

आपने घटना की खबर न तो अधोहस्ताक्षरी दी और न ही डिपो के किसी भी उपाधिकारी को देना उचित समझा। वाहन का मैंटीनेंस कराये बिना ही संचालन कराया जा रहा है, जिस कारण घटना हुई । ये अनुबन्ध की शर्तों के विरुद्ध है। चालक ने बस को कन्ट्रोल कर लिया, अन्यथा कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। यात्रियों के मध्य निगम की छवि धूमिल हुई ।

 अपना लिखित स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में पत्र प्राप्ति के 3 दिन के अन्दर प्राप्त कराना सुनिश्चित करें। सन्तोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर आपके देयकों से रु. 5000/- की कटौती करते हुये वाहन के अनुबन्ध समाप्ति की संस्तुति क्षेत्रीय प्रबन्धक को कर दी जायेगी।