युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बलिया : जिले के रसड़ा क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दम्पति की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर गांव के पास रसड़ा-बलिया राजमार्ग पर मंगलवार को एक ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।
इस घटना में मोटरसाइकिल सवार वीर बहादुर राम (22) और उसकी पत्नी संध्या देवी (20) की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुरा संवरा गांव निवासी वीर बहादुर राम अपनी पत्नी संध्या देवी के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक बस को ओवरटेक कर आगे निकलने की कोशिश में उनकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही उसके चालक सोनू भारती को हिरासत में ले लिया गया है।