युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मनिहारी (गाजीपुर) : क्षेत्र में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ ब्लाक मुख्यालय से हुआ।यात्रा में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों संग ब्लॉक कर्मचारी शामिल रहे। कलश यात्रा मुख्य मार्गों से होकर निकली।
खण्ड विकास अधिकारी अनुराग राय ने कहा कि अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य उन वीर जवानों का सम्मान करने से है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है।उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे देश के लिए गौरव का पल है। कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी गौरवमयी संस्कृति का परिचय देते हुए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।तथा एकत्र की गई मिट्टी को इंडिया गेट पर युद्ध स्मारक के समीप ‘अमृत वाटिका’ के निर्माण के लिए प्रयोग किया जाएगा।
वहीं यह अभियान भारतीय संस्कृति का प्रसार करता है और लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाता है।कलश यात्रा में शंकरदयाल सिंह, ललित त्रिपाठी,संजय सक्सेना, मुलायम सिंह यादव, प्रमोद कुमार,रेयाज अहमद, अरविंद कुमार, पंचायत सहायक श्रीकेश यादव, अश्वनी कुमार,मनीष भारद्वाज, राहुल आदि शामिल रहे।