बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो / सहतवार (बलिया)। बृहस्पतिवार की रात्रि में स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बिजली की करंट के चपेट में आने से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी सदरे अली पुत्र मुख्तार अली बृहस्पतिवार के रात्रि में 11:30 बजे के करीब पंखा चालू करने के लिए पलक लगा रहा था तभी अचानक करंट के चपेट में आ गया। आनन फानन में घर के लोग उसे उठाकर ईलाज के लिए हास्पिटल ले गये तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके माता-पिता दशहरा मेला में दुकान लगाने के लिए फर्रुखाबाद सामान लाने गए थे । मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।