नये अधीक्षक डॉ. एसपी कुशवाहा ने कार्यभार सम्भाला,दो सप्ताह तक चार्ज नहीं देने पर सीएमओ ने एकतरफाचार्ज दिया तब निवर्तमान ने भी चार्ज छोड़ा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो / बलिया : सीएचसी बांसडीहके अधीक्षक का पदभार डॉ. एसपी कुशवाहा ने कार्यभार ग्राहणकरने के बाद सभी सेकहा की अस्पताल में सभी सुबिधालोगो को मिले दावा का स्टॉक रहेगा जो दवा नहीं होगा उसका इंडेंट करमँगवा ले यह आदेश फ़ार्मासिस्ट को दिया। त्यागपत्र दे दिया।

23 सितंबर को ही मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया ने डॉ. सत्य प्रकाश कुशवाहा को बांसडीह अधीक्षक के पदपर तत्काल पदभार ग्रहण के लिए निर्देशित किया गया था। चार्ज का आदेश जारी  होने के बाद भी पूर्वअधीक्षक अपने पद पर रहने के लिए जुगत लगाए हुए थे।