नगर पंचायतों में कराई गई फॉगिंग

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गोण्डा ।नगर पंचायतों के द्वारा डेंगू मलेरिया एवं अन्य मच्छरों से होने वाली बीमारियों के खतरे को देखते हुए नगर के कई इलाकों में फॉगिंग कर दवा का छिड़काव किया गया। सोमवार को जिले में बढ़ रहे डेंगू व अन्य बीमारियों के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत बेलसर, कटरा बाजार, खरगूपुर के द्वारा नगर के सभी वार्डों में मच्छरों के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से फागिंग किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी फागिंग मशीन से घूम घूम कर दवा का छिड़काव किया। 

इस बाबत जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में डेंगू दस्तक दे दिया है। डेंगू के प्रभाव को देखते हुए नगर के कई इलाकों में फागिंग कराया जा रहा है जिससे लोगों को मच्छर की प्रकोप से निजात मिलेगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने  सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए सभी जगहों पर फागिंग एवं दवा का छिड़काव कराया जाय।