युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
उतरौला : पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक उतरौला संजय कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.09.2023 को थाना कोतवाली उतरौला के उ0नि0 श्री स्वतन्त्र कुमार मय टीम के थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 254/23 से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगण नूरूल शाह उर्फ भुर्रे पुत्र वसीम निवासी शिव मंदिर जुडग्गा थाना तुलसीपुर उतरौला जनपद बलरामपुर, जहांगीर उर्फ आलम पुत्र अनवर निवासी ग्राम गनवरिया करबला डिहवा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर को मय चोरी गयी दो बैटरी व दो सोलर पैनल के साथ तेन्दुआ तकिया पुलिया से गिरफ्तार/ बरामदगी किया गया। एवं विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । बरामद सामान मे दो अदद बैटरी व दो अदद सोलर पैनल हैं गिरफ्तार करने वाली टीम मे उ0नि0 स्वतन्त्र कुमार गुप्ता,उ0नि0 मनीष कुमा मिश्र, का0 अजय द्वितीय, का0 अरविन्द यादव,का0 मिथलेश मौर्या,का0 उपेन्द्र सिंह, का0 प्रशान्त शर्मा,का0 भरत भूषण सिंह का0 जयकिशन मौजूद रहे।