मां भवानी नव दुर्गा पूजा महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, बुधवार को मूर्ति विसर्जन कर होगा समापन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

महमूदाबाद, सीतापुर। जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद इलाके के सिरौली चौराहे के आगे जे बी एफ ईट भट्ठा के पास स्थित मां भवानी माता मंदिर पर ग्राम पंचायत सिरौली के भक्तों द्वारा नव दुर्गा पूजा महोत्सव का कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसमें रविवार को मां दुर्गा, गणेश आदि कई अन्य मूर्तियों की स्थापन कर गुरुवार को श्रीमद भागवत कथा कार्यक्रम शुरू किया गया।

 जिसमें मंगलवार को झांकी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और बुधवार को मूर्ति विसर्जन कर भंडारे का भी कार्यक्रम संपन्न होगा। उक्त कथा कार्यक्रम कथा व्यास श्याम किशोर मिश्र निवासी रूसहन नैमिष क्षेत्र सीतापुर की टीम द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में नवगठित कार्यकारणी में जयकरन रावत प्रधान प्रतिनिधि को प्रबंधक, पूर्व प्रधान सुशील कुमार वर्मा को व्यवस्थापक, राजकुमार उर्फ रानू को अध्यक्ष बनाया गया। और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो हलीम, उपाध्यक्ष अनिल कुमार नाग, अनुज चौरसिया कोषाध्यक्ष, नितिन रावत को सचिव बनाया गया। तो वहीं दीपक रावत को महा सचिव, सत्येंद्र वर्मा को मंत्री, विकास चौरसिया को महामंत्री बनाया गया। और वहीं नव गठित कार्यकारणी में मीडिया प्रभारी का पद मनोज पासवान पत्रकार को दिया गया। और इसी कार्यकारणी में लगभग एक दर्जन सदस्यों को भी बनाया गया। 

जिसमें मलखान यादव, नौमी लाल, सौरभ नाग, नितिन मौर्य, सुभाष, दीपू नाग, अजय सिंह, अरून , संदीप चौरसिया, सुरेंद्र मौर्य आदि उक्त लोगों को सदस्य बनाया गया और वहीं उक्त कार्यक्रम को लेकर जब मां भवानी नव दुर्गा पूजा महोत्सव के अध्यक्ष राज कुमार उर्फ रानू चौरसिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ किया जा रहा है। और उक्त कार्यक्रम का समापन बुधवार 24 अक्टूबर 2023 को मूर्ति विसर्जन कर किया जायेगा।