युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
वस्त्र दिगम्बर धारण कर चल रहें अविरल
ऐसे गुरुवर विधासागर त्याग में सबसे बढ़कर........
ज्ञान के प्रकाश को सदा उदित करने के लिए
ज्ञानसागर जी के बताए मार्ग पर चल दिए,
करुण ह्रदय की पुकार अहिंसा पर है सवार
मानव के उत्थान के लिए
मूक पशु पक्षियों के जीवन को बचाने कर रहे भारत को एक ,
ऐसे गुरुवर विधासागर त्याग में सबसे बढ़कर
वस्त्र दिगम्बर धारण कर चल रहे अविरल........
चांद भी फीका जिसके आगे
सूर्य की लालिमा भी कमजोर हो जाये
ऐसे साक्षात गुरुदेव जिनके दर्शन मात्र से ही सारे संकट मिट जायें,
वस्त्र दिगम्बर धारण कर चल रहे अविरल
ऐसे गुरुवर विधासागर त्याग में सबसे बढ़कर......
त्याग में सबसे बढ़कर
ऐसे गुरुवर विधासागर त्याग में सबसे बढ़कर...।।
लेखक गुरुभक्त- हरिहर सिंह चौहान
जबरी बाग नसिया जी इन्दौर मध्यप्रदेश
मोबाइल 98260-84157