स्वच्छता ही सेवा है - जनपद न्यायाधीश

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेशानसुार गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा है जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सप्ताहिक कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था स्वच्छता के साथ-साथ जनपद फतेहपुर में समस्त विद्यालयो में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 

स्वच्छता अभियान का समापन समारोह आज दिनांक 09.10.2023 दिन सोमवार का जनपद न्यायालय फतेहपुर में माध्यमिक स्कूल,उच्च माध्यमिक स्कूल एवं महाविद्यालयों के 3-3 उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रतिभागी बच्चो को निर्वाचक मण्डल जिसमें अध्यक्ष श्री रणंजय कुमार वर्मा महोदय माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, श्रीमती सी. इन्दुमती महोदया जिलाधिकारी फतेहपुर, श्री उदय शंकर सिंह महोदय पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, श्रीमती नित्या पाण्डेय महोदया, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, श्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर, श्री पंकज यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फतेहपुर एवं श्री आर.एस. वर्मा. जिला सूचना अधिकारी फतेहपुर द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को बेसिक स्तर, माध्यमिक स्तर व महाविद्यालय स्तर निबन्ध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के कुल 18 चयनित प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया गया ।

जिसमें से बेसिक स्तर पर विद्यालय का नाम के0जी0बी0वी0 हसवा से छात्रा कु0 आंचल ने प्रथम स्थान, के0जी0बी0वी0 तेलियानी से छात्रा कु0 रितांशी ने द्वितीय स्थान, यू0पी0एस0 नवाबगंज हथगाॅव से कु0 ज्योती मौर्य ने तृतीय स्थान चित्रकला प्रतियोगिता में प्राप्त किया। बेसिक शिक्षा स्तर पर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर हरकरण से अनमोल ने निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कम्पोजिट स्कूल बरेठर खुर्द वि0ख0 खजुहा से कु0 सौम्या ने द्वितीय स्थान एवं के0जी0बी0वी0 तेलयानी फतेहपुर कु0 मंजू ने तृतीय स्थान निबन्ध प्रतियोगिता में प्राप्त किया। 

माध्यमिक स्तर पर विद्यालय का नाम राजकीय इण्टर काॅलेज फतेहपुर से अर्शखान ने प्रथम स्थान व महार्षि विद्यामन्दिर इण्टर काॅलेज फतेहपुर से अनुज लोधी द्वितीय स्थान एवं राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज फतेहपुर से गौरी देवी ने तृतीय स्थान, चित्रकला प्रतियोगिता में प्राप्त किया।

 महार्षि विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज से कृष्णा तिवारी ने प्रथम स्थान, राजकीय इण्टर काॅलेज से आर्यान्स ऋषभ वर्मा ने द्वितीय व राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज फतेहपुर से सहनीज फातिमा ने तृतीय स्थान निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्राप्त किया। 

महाविद्यालय स्तर पर डा0 भीम राम अम्बेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय से कु0 शिवानी देवी प्रथम स्थान, ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय से अरबीना यासीन ने द्वितीय स्थान एवं डा0 भीम राव अम्बेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय से अम्बर इदरीश ने चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा0 भीम राम अम्बेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय से सान्या शुक्ला ने प्रथम स्थान, ठा0 युगराज सिंह महाविद्यालय से सुहानी पटेल ने द्वितीय स्थान व पारूल मौर्या ने निबन्ध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के उपरान्त ही श्रीमती नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव द्वारा बताया गया कि 2 अक्टूबर से सम्पूर्ण जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये गये है। सम्पूर्ण जनपद व तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयो तथा महाविद्यालयों द्वारा जनपद के आमजन के मध्य स्वच्छता के महत्व का प्रचार प्रसार करने हेतु एवं जागरूक किया गया।