गायत्री परिवार की परीक्षा से संस्कृत व सभ्यता का ज्ञान बढ़ता है

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मनिहारी (गाजीपुर)  : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अखिल विश्व गायत्री परिवार गाजीपुर की ओर से महावीर इंटर कॉलेज मलिकपुरा के सभागार में शनिवार को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में वर्ग नवम (नवीं ) से द्वादश (बारहवीं) तक के कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में 105 बहु वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए थे। इसमें उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र एवं जिले तथा राज्य में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने पर नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 

परीक्षा में बतौर पर्यवेक्षक गायत्री परिवार से सुरेन्द्र सिंह  एवं लौहर सिंह यादव उपस्थित थे। परीक्षा का संचालन दिलीप कुमार पांडेय टीजीटी गणित ने किया। सहयोग पवन विश्वकर्मा, रामभवन, अजय कुमार,वीर प्रताप सिंह ने किया।स्कूल के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शांतिकुंज एवं गायत्री परिवार द्वारा आयोजित यह परीक्षा विद्यार्थियों में संस्कृत एवं सभ्यता का ज्ञान बढ़ाती है। संस्कारों का संचार करती है। बिना संस्कार के मानव जीवन पशु तुल्य हो जाता है। भारतीय संस्कृति की परंपराएं मानव मूल्यों को संरक्षित करती है, इन कारणों से यह परीक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक है।