युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
यह एक सुखद अनुभव का है,
एक अद्भुत संग्रह व वृहद कोश ।
दुनिया की सबसे बड़ी कोशिश है,
बालिका को सारे जहां में लेकर,
दिखता है सबमें खूब उत्साह,
सब हो जातें हैं उत्साहित मन से,
घर आंगन में हो जातें हैं मदहोश।
सबमें अपनत्व और प्यार की,
होनी चाहिए रूचि है।
यह एक सुखद अहसास है,
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी आस है,
यह एक सुखद अनुभव है,
सबमें अपनत्व का,
यहां खूब दिखता प्रभुत्व है,
बेटी पर अभिमान करो,
सबसे पहले समस्त संसार की,
बेटियों का सम्मान करो।
दुनिया में जब बेटियां बचेंगी,
सारे जहां की सृष्टि रचेंगी।
यह एक सुखद अहसास है,
जीवन अजय में मिलता एक,
उन्नत खोज और प्रयोग का सहारा,
दिल को छूने वाली मजबूत आसरा,
अत्यंत भावुक संवेदनाओं को यह,
दिल से शुक्रिया अदा करते हुए,
मिलता सबको खूब मन से ,
मिलता एक उन्नत सहारा है,
जीवन अजय में मिलता खूब,
उत्साहित मन को आनंदित करने का,
एक खूबसूरत अन्दाज में,
सुन्दर सन्देश का एक अपूर्व प्रयास है।
डॉ ० अशोक, पटना,बिहार।