प्रदेश में शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध लगे: प्रेमचंद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी क़े प्रदेश अध्यक्ष प्रेम चंद कश्यप ने कहा कि लोक सभा चुनाव मे पार्टी को मजबूत बनाने क़े लिए सुहेल देव समाज पार्टी को यूपी मे मजबूत करने क़े लिए पार्टी क़े बड़े दिग्ज नेता हर जिले मे पार्टी क़े कार्यक्रम कर पार्टी को मजबूत करने जुट गए है।

प्रेमचंद कश्यप आज यहां घंटाघर स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि रास्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की विचार धारा से प्रभावित होकर पार्टी क़े कार्य क्रम मे पहुंचकर सैकड़ो लोगो ने पार्टी की सदयस्ता ली और कुछ अन्य पार्टी को छोड़कर ओम प्रकाश राजभर जी की पार्टी मे शामिल हुए।

 प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप ने कहा सरकार ने  गुजरात में शराब बंदी की है यूपी में भी शराब बंद होनी चाहिएं समान शिक्षा होनी चाहिए चाहे वह सीबीएसई बोर्ड की हो चाहे सरकारी महिलाओ को 50% आरक्षण महिलाओं को मिलना चाहिए, गरीबों का एक लाख से लेकर 40 लाख तक मुफ्त इलाज होना चाहिए।