युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मनिहारी (गाजीपुर) : जंगीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरौली उर्फ पहेतिया में बरगद के वृक्ष की डाल अचानक टूट कर नीचे आ गिरी जिससे दबकर वृद्ध की मौत हो गई। क्षेत्र के ग्राम सरौली उर्फ पहेतिया में शुक्रवार को धान की फसल को छुट्टा पशुओं द्वारा नुकसान करने के भय से नदी किनारे स्थित बरगद के वृक्ष के नीचे बैठ कर ग्रामीण अपनी फसल की देख-भाल करते हैं।
शुक्रवार को आपस में बातें कर रहे थे। लगभग दो बजे के आसपास बरगद के वृक्ष की मोटी डाल अचानक टूटकर नीचे आ गिरी जिससे वहां बैठे शंकर राम(65) की मौके पर ही मौत हो गई। और अन्य ग्रामीण बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद आसपास स्थित घरों के ग्रामीण भागकर मौके पर आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।