युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बरेली : उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति हज यात्रा को बेहतर करने के प्रयास कर रही है। इसके लिए हज समिति हज यात्रा से लौटने वाले हाजियों से संवाद करेगी और उनसे यात्रा के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में जानकारी करेगी। यही नहीं यह पहला मौका होगा जब हज ट्रेनर्स को भी सम्मानित किया जाएगा।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के सदस्य डॉ. सैयद एहतेशामुल हुदा ने बताया कि लखनऊ स्थित हज हाउस में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।
सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से आवश्यक प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि हाजियों के साथ संवाद स्थापित करना और उनकी राय जानने की पहल पहली बार शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में होगी। इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में सभी जिलों में जिला प्रशासन स्तर पर जल्द बैठकें होंगी।
इनमें हाजियों से उनके अनुभव जानकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके अलावा हज कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन रजा की अध्यक्षता में जल्द ही सभी सदस्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। खादिमुल हुज्जाज के चयन की प्रक्रिया को लाइव दिखाने का प्रस्ताव दिया गया है। डॉ. हुदा ने बताया कि राज्य हज कमेटी की वेबसाइट जल्द तैयार हो जाएगी। जिससे पूरे प्रदेश में हज ट्रैनिंग कैंप्स, हज टीकाकरण, हज पर जाने वाले चयनित हाजियों की लिस्ट, खादिम उल हुज्जाज की लिस्ट, हज ट्रेनर्स की लिस्ट ऑनलाइन देखी जा सकेंगी।