युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
महोबा। अपर्णा गुप्ता पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अवैध शराब की बिक्री,निष्कर्षण एंव परिवहन की रोकथाम व ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी,बरामदगी अभियान के अनुपालन में सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा व रामप्रवेश राय क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई द्वारा गठित की गयी।
उप निरीक्षक रमाकान्त शुक्ल द्वारा एक नफर अभियुक्त अवनीश सिंह पुत्र अर्जुन सिंह तोमर उम्र करीब 30 वर्ष निवासी परसहां थाना कबरई जनपद महोबा को साई मन्दिर तिराहा ग्राम सुरहा थाना कबरई जनपद महोबा से गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से एक अदद रैक्सीन के झोले में 18 क्वार्टर झूम ब्राण्ड देशी शराब नाजायज बरामद हुई।गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया।