युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली : विश्व कप का आगाज हो चुका है. अब तक 5 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और भारत की टीम जीत हासिल करने में सफल हो गई है. विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया था. वहीं, पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है. इसके बाद तीसरे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराने में सफलता पाई थी.
वहीं, श्रीलंका को साउथ अफ्रीका ने चौथे मैच में हराया था. इसके अलावा मेजबान भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करने में सफलता पाई है. जीत के साथ भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंचने में सफल हो गई है.
लेकिन अभी टॉप 4 में नहीं हैं. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड, दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका, तीसरे नंबर पर पाकिस्तान और चौथे नंबर पर बांग्लादेश की टीम मौजूद हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं, इसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमों से खेलेंगी, जिसमें टॉप चार टीमें नॉक-आउट चरण यानी सेमीफाइनल में पहुंचेगी और वहां सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी इस बार सभी टीमों को 9 मैच एक दूसरे टीम के साथ खेलनी है. ऐसे में यदि कोई टीम अपने 9 मैच में 7 मैच जीतने में सफल रहा तो उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है.
इसके अलावा टीमों को रन रेट पर भी फोकस रखना होगा. यदि बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ या फिर प्वाइंट्स को आपस में बांटने पड़े तो, यहां से वही टीम आगे जाएगी जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा. उदाहरण के तौर पर 2019 विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड को नेट रन रेट का फायदा मिला था, जिसके कारण प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान पांचवें स्थान पर पहुंच गया था और कीवी टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई थी.
दोनों ही टीमों ने विश्व कप 2019 के दौरान 9 मैच में 5 मैच में जीत हासिल की थी. लेकिन बेहतर रन रेट के कारण न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा था. इस बार भी जो भी टीम 7 मैच जीतने में सफल रहेगी, उस टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो सकता है.
यानी इस बार यदि भारतीय टीम को सेमीफाइनल का रास्ता तय करना है तो उसे कम से अपने 9 मैच में से 7 मैच को हर हाल में जीतना होगा. वहीं, टीम को रन रेट पर भी फोकस शुरू से ही देते रहना होगा.