एथीनिया हाईस्कूल में कला प्रतियोगिता का आयोजन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। एथीनिया हाईस्कूल में एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसका विषय था ’खुला आसमान' - खुला आसमान ’बच्चों के लिए नया युग मंच है ,जो रचनात्मक विचार और नवाचार को प्रोत्साहित करता है।

 खुला आसमान प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों ने  खुले मैदान में प्रकृति के सानिध्य में बैठकर खुले मन से अपने विचारों व भावनाओं को रंगो व ब्रश की सहायता से ड्राइंग शीट पर उकेरा। यह प्रतियोगिता’ ’अंतर कक्षा स्तरीय’ प्रतियोगिता थी, जिसमें स्कूल की हर कक्षा के हर विद्यार्थी ने भाग लिया व हर कक्षा से तीन-तीन विद्यार्थियों का चयन किए गया। यह चयन उनके विचारों में रचनात्मकता के आधार पर किया गया।