घर में बरकत लाने और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए ये वास्तु टिप्स आएंगे आपके काम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

कई बार पूरी मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को इच्छाअनुसार, फल नहीं मिलता धन की कमी रहती है इसका कारण घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है। वास्तु दोष होने के कारण घर के सदस्यों की तरक्की रुक जाती है और करियर में भी सफलता नहीं मिलती। वास्तु शास्त्र में घर में बरकत लाने और सुख-समृद्धि बढ़ाने के कुछ नियम बताए गए हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में....

घर में आने दें सूर्य की रोशनी

सूर्य की रोशनी घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती है इसलिए सुबह के समय अपने घर की खिड़कियां खोल दें। 

यहां पर रखें एक्वेरियम 

वास्तु मान्यताओं के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा एक्वेरियम रखने के लिए शुभ मानी जाती है। 

बाथरुम हमेशा रखें बंद 

यदि बाथरुम इस्तेमाल नहीं होता तो उसे हमेशा बंद ही रखें। इसके अलावा यदि टॉयलेट की सीट भी ढक कर रखें। 

पॉजिटिव तस्वीरें लगाएं 

घर में ऐसी तस्वीरें लगाएं जो पॉजिटिव हो। युद्ध, अकेलेपन और गरीबी दिखाने वाली तस्वीरें भूलकर भी न लगाएं। 

न करवाएं ऐसे पेंट कलर 

वास्तु मान्यताओं के अनुसार, यदि आप घर में पेंट करवा रहे हैं तो काला, ग्रे और चटकदार रंग न करवाएं। 

पक्षियों को पिलाएं पानी 

ऐसी जगह जरुर बनाएं जहां पर पक्षियों के लिए पानी रखें। पक्षियों को पानी पिलाने से घर में खुशहाली आती है। 

किचन में न रखे दवाइयां 

किचन में दवाइयां भूलकर भी न रखें। इसके अलावा टूटे फूटे बरतन भी यहां रखना शुभ नहीं माने जाते हैं। 

यहां न बनवाएं पूजा घर 

पूजा घर कभी भी बेडरुम या फिर सीढ़ियों के नीचे नहीं बनवाना चाहिए। 

घर में धार्मिक संगीत 

सुबह के समय अपने घर में धार्मिक संगीत या फिर मंत्र बजाएं। इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। 

मेन गेट पर न रखें ऐसे पौधे 

घर के मुख्य द्वार यानी की मेन गेट के सामने सूखे पौधे बिल्कुल न लगाएं।