युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार को भारत पहुंची। टीम का हैदराबाद में भव्य स्वागत किया गया। बाबर आजम के नेतृत्व में टीम 29 सितंबर और 3 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टूर्नामेंट का आगाज करेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा है कि उसने एक मजबूत टीम का चुनावा किया है। हालांकि, चोट की वजह से स्टार पेसर नसीम शाह को टीम में जगह नहीं दी गई है। नसीम शाह दाएं कंधे की चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा खुलासा किया है।
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मोईन खान ने अब नसीम की चोट पर खुलासा किया है। मोईन खान ने क्रिकेट पाकिस्तान को बताया कि स्टार तेज गेंदबाज समस्या के बारे में लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन मेडिकल टीम ने इसे नजरअंदाज करना जारी रखा।
मोईन खान ने कहा, "नसीम की चोट पाकिस्तान की टीम के मेडिकल पैनल और फिजियोथेरेपिस्ट के लिए एक आपदा है। क्योंकि वह लगातार शिकायत कर रहे थे कि उन्हें तीन-चार महीने से दिक्कत हो रही है, फिर भी वे लगातार उन्हें खिला रहे थे। एक खिलाड़ी हमेशा यही चाहेगा कि उसे बाहर न किया जाए, लेकिन जब वह आपको अपनी चोट के बारे में बता रहा है तो आपको इसे बहुत गंभीरता से लेना होगा। मेडिकल पैनल ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।"
हालांकि, मोईन ने कहा कि नसीम की चोट के कारण अनुपस्थिति के बाद हसन अली पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छा विकल्प थे। मोईन ने आगे कहा, "पीसीबी के अधिकारियों को उन्हें (मेडिकल पैनल) काम सौंपना चाहिए, क्योंकि विश्व कप से पहले हमें बहुत बड़ा नुकसान हुआ था। हसन अली एक अनुभवी गेंदबाज हैं, जो ऐसी ही परिस्थितियों से गुजर चुके हैं। उस दृष्टिकोण से, यह निर्णय उपयुक्त है और हसन अली का चयन उचित है।"