अमरूद की पत्तियां दूर करेंगी स्किन प्रॉब्लम्स, त्वचा को मिलेंगे गजब फायदे

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बेदाग त्वचा महिलाओं की पहली चाहत होती है इसके लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन पर इस्तेमाल करती हैं। कई बार महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो नहीं आता। ऐसे में आप कुछ घरेलू चीजों की मदद लेकर त्वचा पर निखार ला सकते हैं। स्वाद में कड़वी अमरुद की पत्तियां आपकी स्किन को कई फायदे दे सकती हैं। चेहरे के कील, दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

झुर्रियां होगी गायब 

अमरुद की पत्तियों से तैयार पेस्ट चेहरे पर लगाने से झुर्रियां दूर होती हैं। इनमें मौजूद आइसोफ्लोवोनोइड्स, गैलिक एसिड, एस्कॉर्बिक एसिड और कैरोटेनॉइड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा की इंफेक्शन दूर करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं जो डैमेज स्किन को ठीक करते हैं। इन पत्तियों को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें, इसके बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। नियमित इस्तेमाल करने से आपको खुद चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। 

स्किन होगी टाइट

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा ढीली होने लगती है ऐसे में आप इस परेशानी को दूर करने के लिए इन पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

अमरुद की पत्तियां - 3-4

गुलाब जल - 1 चम्मच 

हल्दी - 1 चम्मच 

मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले अमरुद की पत्तियां पीस लें। 

. फिर पेस्ट को एक बर्तन में डालें। 

. इसमें गुलाब जल, हल्दी, मुल्तानी मिट्टी मिक्स करके पैक तैयार कर लें। 

. तैयार फेसपैक चेहरे पर लगाएं। 

. रोजाना इस्तेमाल से त्वचा टाइट होने लगेगी।

डेड स्किन सेल्स होंगे गायब 

त्वचा के डेड स्किन सेल्स से राहत पाने के लिए आप इन पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पत्तियों का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग बनेगी, त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन सही होगा और इसमें नैचुरल ग्लो आएगा। 

सामग्री 

अमरुद की पत्तियां - 3-4

शहद - 2 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. पत्तियों को पीसकर इसमें शहद मिलाएं। 

. पेस्ट के साथ चेहरे पर स्क्रब करें। 

. 5-10 मिनट मसाज करने के बाद चेहरा धो लें ।