व्यापारिक हितों पर कृषि मंत्री से भेंटकर सरकार का कराया ध्यानाकर्षण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लालगंज, प्रतापगढ़। व्यापारियों को सुरक्षा तथा हितों को लेकर सरकार से समुचित कदम उठाए जाने की एग्रो इनपुट डीलर्स एसोशिएसन ने मांग उठाई है। एसोशिएसन के जिलाध्यक्ष राजकुमार मिश्र की अगुवाई में गुरूवार को एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजधानी पहुंचकर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान व्यापारियों के हित तथा सुरक्षा व उत्पीड़न से जुड़े मामलों में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रतिनिधिमण्डल ने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही को अंगवस्त्रम तथा पुष्पगुच्छ से सम्मानित भी किया। इस मौके पर केके तिवारी, प्रभाकर पाण्डेय, बालेन्द्र भूषण सिंह व प्रमोद शुक्ला आदि रहे।