पुलिस ने लूट की घटना का किया अनावरण, तीन शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार , चोरी का माल बरामद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में लूट/चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व आपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार के नेतृत्व में दिनांक 27.09.2023 को थाना रामकोट प्र0नि0 अरविन्द सिंह ,उ0नि0 सत्यपाल सिंह ,उ0नि0 सदाकुल राम ,मुख्य आरक्षी अमरेन्द्र द्विवेदी, भास्कर यादव, आरक्षी संदीप सिंह, हृदेश कुमार ,आरक्षी सनी आदि पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना में प्रकाश में आये कुल 03 अभियुक्तों 1.शमशेर पुत्र गुरुनाम सिंह निवासी झाला रेलवे क्रासिंग थाना रामकोट 2.मनीष पुत्र छोटकू 3.सुनीत पुत्र स्व0 जगजीवन निवासीगण ग्राम बबुरी थाना रामकोट जनपद सीतापुर को मधवापुर रोड रेलवे क्रासिंग कस्बा रामकोट के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर , 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल तथ मु0अ0सं0 460/23 धारा 392/411 भा0द0वि0 में वादी छंगालाल बाजपेयी पुत्र स्व0 दधीचनाथ बाजपेयी निवासी ग्राम बन्डिया थाना रामकोट जनपद सीतापुर से लूटी गयी धनराशि 1,37,000 /- रू0 नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैक पास बुक मय झोला सहित बरामद हुआ है। 

अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर प्राप्त साक्ष्यों/तथ्यों के आधार पर निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।