करण कुंद्रा ने खरीदा आलीशान लग्जरी अपार्टमेंट, जानिए कब होंगे नए लग्जरी फ्लैट में शिफ्ट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड और पॉपुलर एक्टर्स में से एक है करण की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग है साथ ही एक्टर अपने करियर में अब तक अच्छा मुकाम हासिल कर चुके है।वहीं एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा करण ने कई सोर्स पप्रॉपर्टी भी बना ली है वो कई ब्रांड्स  एंडोर्समेंट और एड्स से भी अच्छी खासी रकम कमा रहे है ऐसे में अपनी मेहनत की कमाई से करण ने हाल ही में शहर में एक आलिशान घर खरीदा है। 

एक्टर ने अब मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है की वो अपने नए घर में कब शिफ्ट होने वाले है?करण कुंद्रा से हाल ही में पूछा गया कि वो शादी कब कर रहे है? साथ ही एक्टर ने इसके बाद इस सवाल से बचते हुए अपनी आने वाली सभी एहम तारीखों और इवेंट के बारे में बताया उन्होंने कहा मेरी अगली फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी इसके बाद उन्होंने बताया उनकी इस फिल्म के बाद दशहरा, दिवाली, क्रिसमस और न्यू ईयर है। करण कुंद्रा से इसके बाद पूछा गया कि वो अपने नए घर में कब शिफ्ट होंगे?

जिसके जवाब में करण कुंद्रा ने बताया जल्द ही बाप्पा आ रहे है और गणपति बेहद ही एहम है मैं अपने नए घर में गणपति में शिफ्ट हो रहा हूं।जिसके बाद तेजस्वी और उनकी शादी के बारे में बात करते हुए हुए एक्टर ने कहा- सब मोह माया है जिंदगी में असली पनीर होता है खाओ, पियो ऐश करो। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे, करण कुंद्रा ने शहर के सबसे पॉश इलाके बांद्रा में समुंद्र के सामने आलिशान फ्लैट खरीदा था।करण कुंद्रा के सपनों के घर से समुंद्र का नजारा दिखाई देता है।

इसमे एक पर्सनल लिफ्ट और सुम्मिंग पूल है।ये अपार्टमेंट ब्रांदा में स्थित 81 ।नतमंजम नाम की बिल्डिंग में 12वी मंजिल पर स्थित है।मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एक्टर ने इस बंगले को काफी मोटी रकम में खरीदा है।इस फ्लैट को खरीदने के लिए एक्टर ने 14 करोड़ का भुक्तान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करण फिलहाल तीन बैडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते है, जो कथित तौर प् मुंबई के यारी रोड पर है ये घर खूबसूरती से डिजाइन किए गए लिविंग एरिया से लेकर खूबसूरत बालकनी तक, करण का बैचलर पैड सब कुछ अच्छा है।