डीएम की अध्यक्षता में कर- करेत्तर, राजस्व एवं चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक की गई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

चित्रकूट | जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कर- करेत्तर, राजस्व एवं चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट की सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार कर में लक्ष्य की सापेक्ष वसूली न होने पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व को निर्देश दिए की डीसी / एसी  का सितंबर माह का वेतन रोके, उन्होंने कहा कि  सीएम डैशबोर्ड  पर समीक्षा होती है इससे जिले की रैंकिंग खराब हो रही है इसमें सुधार कराएं। 

स्टांप व रजिस्ट्रेशन की वसूली में उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष  वसूली कराएं उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि आप सीएम डैशबोर्ड के नोडल अधिकारी इसमें आप सीएम डैशबोर्ड साइड खोलकर देखते भी रहे।उन्होंने कहा कि स्टांप के निरीक्षण में जो कमियां पकड़ी जाती है उसका निरीक्षण करें व उसकी फीडिंग भी कराया जाए उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम में फोटो क्रेता व विक्रेता दोनों की लगाएं। 

परिवहन विभाग में संतुष्टि पूर्ण वसूली न होने से उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए की कारण बताओं नोटिस जारी करें। आबकारी विभाग को उन्होंने निर्देशित किया कि अच्छी प्रगति कर आप लोग टॉप टेन में रहे।विद्युत वसूली में उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि वार्षिक टारगेट की सापेक्ष वसूली कराएं।खनन में उन्होंने कहा कि क्रमिक वार्षिक स्थिति ठीक है इसमें और प्रगति कराएं। 

जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित किया की दुकानों की नीलामी कराएं उन्होंने कहा कि मंडी में साफ सफाई नहीं रहती है इसमें अधिशासी अधिकारी कर्वी से को-ऑर्डिनेट कर साफ सफाई कराई जाए उन्होंने कहा कि जो कूड़ा फेंकता है उन स्थलों पर सीसी टीवी कैमरा लगाए और  चिन्हित कर अवांछित लोगों पर कार्यवाही कराया जाए । उन्होंने मंडी सचिव को निर्देशित किया  कि जो लोग बाहर से जाकर उसमें बसेरा बनाए है उनको बाहर निकलवाए । अधिशासी अधिकारी कर्वी को उन्होंने निर्देशित किया की कमर्शियल भवन वालों से बात कर टैक्स लगाए। 

अधिशासी अधिकारी मानिकपुर को  निर्देशित किया कि नगर पंचायत के सदन की बैठक  तीन बार बुलाए बैठक में न उपस्थित होने वाले सदस्यों को शासन को पत्र भेजें जिससे कि उनकी सदस्यता समाप्त हो सके। उन्होंने कर्वी, मानिकपुर के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें सुधार कराएं नहीं तो वेतन रोक दिया जाएगा। 

विद्युत देय व आरसी द्वारा की वसूली के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अधिशासी अभियंता से समन्वय बनाकर वसूली कराए उन्होंने यह भी कहा कि बड़े बकायदारों जिसकी आरसी कट गई है उनकी वसूली कराएं। बैंक देय के संबंध में उन्होंने तहसीलदार राजापुर को निर्देश दिए की जो बड़े बकायदार हैं उससे वसूली कराएं । आरसी के द्वारा वसूली के संबंध में उप जिलाधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि जो बड़ी वसूली हैं उसको टारगेट कर वसूल कराएं। 

परिवहन में उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन से कहा कि जो गाड़ियां थाने में खड़ी है उसकी भी नीलामी शासनादेश के अनुसार कराएं। विद्युत के संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा की आरसी जारी कर आप लोग का काम खत्म नहीं होता है इसमें सभी एसडीएम के साथ समन्वय बनाकर बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर साथ-साथ विद्युत कटवाए। 

10 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में उन्होंने कहा कि वसूली अमीनो के ऊपर न छोड़े इसमें सभी उप जिलाधिकारी तहसीलदारों के साथ बैठक कर बड़े बकायेदारों से वसूली कराएं । उन्होंने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री व एसीएस सर के द्वारा इसकी मॉनिटरिंग होती रहती है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। बेदखली में जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर इसमें बेदखल कराएं। 

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित कर करेत्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ध्यान देकर सीएम डैशबोर्ड खोलकर अपने स्थिति को चेक करते रहें। समीक्षा के दौरान वन विभाग, बैंक देय आरसी द्वारा, धारा 41 व धारा 24, धारा 80 व धारा 80 (1), 10 बड़े बकायेदारों, अतिक्रमण कर्ताओं आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी मानिकपुर रामजन्म यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश पाठक, कर्वी राजबहादुर, अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अपर उप जिला अधिकारी न्यायिक राजापुर मोहम्मद जसीम अहमद, अपर उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र, एसी जीएसटी प्रशांत अवस्थी, एआईसी स्टांप श्यामसुंदर यादव व अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।