ओवरलोड डंपर के दौड़ने से रास्ता नाले की शक्ल में तब्दील

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कर्नलगंज/ गोण्डा। तहसील व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ईंट भट्ठे की मिट्टी को खोदकर ढुलाई करने के चक्कर में करीब पांच सौ मीटर रास्ते को नाले के रूप में तब्दील कर दिया गया है। मामले में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

प्रकरण कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम दूदी से जुड़ा है। यहां स्थित एक ईंट भट्ठेसे मलबा ढुलाई करने के लिए डंपर, जेसीबी से खुदाई की जा रही है। ओवरलोड डंपर चलने के कारण गांव को जाने वाली करीब 500 मीटर की सड़क गड्ढेऔर नाले के रूप में तब्दील हो गई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। गांव के निवासी अधिवक्ता सचिन सिंह ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

ओवरलोड डंपर व ट्रकों के चलने से लाखों रुपए की सड़क गड्ढे के रूप में तब्दील हो गई और सड़क की ईंट का कहीं दूर-दूर तक पता नहीं है। शिकायतकर्ता का कहना है कि एक सप्ताह से लगातार खुदाई का काम चल रहा है और सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो रही है। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर ग्रामीणों का आना-जाना होता है और सड़क नाले के रूप में हो गई है,जिससे आम लोगों को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

 इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार ने बताया कि हमें ऐसी कोई शिकायत की जानकारी नहीं हुई है और यदि अवैध खनन होता है तो जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर सड़क टूटी है तो वह देखना दूसरे विभाग का कार्य है। वहीं उपजिलाधिकारी से वार्ता करने हेतु उनके सीयूजी नंबर पर काल की गई तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने से संपर्क नहीं हो सका।