फुकरे 3 में वरुण शर्मा ने मारी बाजी, चूचा के किरदार को देख दर्शक हुए हंसी से लोटपोट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फुकरे 3 में एक्टर वरुण शर्मा के बेहतरीन परफॉर्मेंस ने हंसा-हंसाकर दर्शकों के पेट में दर्द कर दिया। जिसने भी फिल्म देखी, वह हंसी से लोटपोट हो गया। फुकरे फ्रेंचाइजी की लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट में वरुण शर्मा के किरदार चूचा को दर्शकों ने काफी सराहा। एक ट्रेड एक्सपर्ट ने ट्वीट में कहा, सिटी और तालियां बटोरने वाले चूचा का परफॉर्मेंस जबरदस्त हैं।

 उनके वन-लाइनर्स जोक, ब्रोमांस और भोली पंजाबन के साथ एकतरफा रोमांस फुकरे 3 की एंटरटेनमेंट का डोज है। ट्वीट्स के जरिए फैंस ने वरुण के परफॉर्मेंस की सराहना की है। एक यूजर ने लिखा, अभी फुकरे 3 देखी और चूचा ने एक बार फिर से दिल चुरा लिया! उनकी कॉमिक टाइमिंग यूनिक है। एक अन्य यूजर ने कहा, जब भी चूचा स्क्रीन पर आता है तो आपको पता चल जाता है कि आप खूब हंसने वाले हैं!

 हैशटैग फुकरे 3 और चूचा मैजिक। एक फैन ने लिखा, फुकरे 3 में चूचा के सपने पहले से कहीं ज्यादा जंगली और मजेदार हैं! उनकी हरकतों से मैं खुद को हंसने से नहीं हो सकता। एक फिल्म विशेषज्ञ ने सोशल मीडिया पर उल्लेख किया, फुकरे से फुकरे 3 तक, चूचा के किरदार को देखना मजेदार रहा है। वह गैंग की आत्मा और दिल हैं! फुकरे 3 में चूचा की इन्फेक्शस एनर्जी और गुदगुदाने वाले वन-लाइनर्स ने पूरे थिएटर को हंसा दिया! सचमुच फिल्म का एमवीपी हैं।

वरुण शर्मा ने कॉमिक टाइमिंग और इन्फेक्शस चार्म के साथ अपने पूरे करियर में लगातार सॉलिड परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने पहली बार ओरिजनल फुकरे फिल्म में चूचा की भूमिका के साथ बॉलीवुड में कदम रखा, जो 10 साल पहले रिलीज हुई थी। उनके चूचा किरदार ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। एक्टर ने चूचा की मासूमियत को पसंद करने वाले दर्शकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा, मैं उन सभी दर्शकों का आभारी हूं, जो मेरे किरदारों की मासूमियत से जुड़े। 

आपका प्यार और समर्थन मुझे स्क्रीन पर हंसी और खुशी बिखेरने के लिए प्रेरित करता रहता है। मेरी वजह से आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं वादा करता हूं कि मैं अपने हर रोल में ऐसा करता रहूंगा। चूचा की मासूमियत और हटकर अंदाज के यूनिक मिक्सअप ने एक प्यारा करेक्टर तैयार किया, जिसे निभाकर वरुण शर्मा रातोंरात स्टार बन गए। फुकरे 3 में, वरुण शर्मा एक बार फिर प्यारे सपने देखने वाले चूचा के किरदार में हैं, जिनकी हरकतों से फिल्म में कई ट्विस्ट आते है।

 वरुण शर्मा अपने किरदार से न केवल दर्शकों का मनोरंजन करते हैं बल्कि एक स्थायी प्रभाव भी छोड़ते हैं। उनका परफॉर्मेंस सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आता है। फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फ्रेंचाइजी की सफलता का एक अनिवार्य हिस्सा वरुण शर्मा रहे हैं। उनके द्वारा निभाया गया चूचा का किरदार फिल्म की आत्मा और दिल है।