पुलिस मुठभेड़ 25 हजारी बदमाश हुआ गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गौकशी के मुकदमें में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश कों गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। एसएसपी डॉ0 विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त 2023 की रात्रि में थाना फतेहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ग्राम जयसिंघा मोड की तरफ आने वाले हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी है। 

मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस ग्राम जयसिंघा मोड पर चेकिंग करने लगी तो दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया तो दोनो व्यक्ति पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग करके ग्राम जयसिंघा के जंगल की तरफ भागे। थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया तथा इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश का नाम वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर है।  

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार  बदमाश वजीर 25 हजार का इनामी अभियुक्त है जो थाना रामपुर मनिहारन से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा है। इसके अलावा इस पर जनपद के विभिन्न थानो में गंभीर धाराओ में कुल 20 मुकदमे दर्ज है। घायल/गिरफ्तार बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।