नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल देश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि - मोना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने को भारत का खेल जगत में स्वर्णांकित इतिहास बनना करार दिया है। 

विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप के तहत पहला गोल्ड मेडल जीतकर करोड़ो भारतीयों का दुनिया में सिर ऊँचा कर दिया। सोमवार को जारी बयान में उन्होनें कहा कि नीरज चोपड़ा ने खेल के क्षेत्र में अदभुत तथा अविस्मरणीय सफलता हासिल कर समूचे देश का मान बढ़ाया है।