पुरानी पेंशन के लिए सड़क से सदन तक की का घेराव करेंगे... बृजेश राय

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़। पुरानी पेंशन बहाली और अन्य मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष बृजेश राय के नेतृत्व में बुधवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनपद के तमाम शिक्षक 1:00 बजे से ही डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में जमा हुए तथा 2:00 बजे से शिक्षकों ने रहे रैडोपुर सिधारी पहलवान की मूर्ति सहित शहर में भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट चौराहा पहुंचे। 

संगठन के जिलाध्यक्ष बृजेश राय मंत्री विजय कुमार सिंह मुन्नू यादव कमलेश राय सहित शिक्षकों ने जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया शिक्षक संगठन की तरफ से पुरानी पेंशन बहाली समान कार्य का समान वेतन कर्मचारियों के लिए निशुल्क चिकित्सा की व्यवस्था 2014 से 14 से बंद सामूहिक बीमा को लागू करने सहित अन्य 16 सूत्री मांगे प्रमुख रूप से की गई हैं शिक्षकों के बीच अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि संघर्षों के बल पर मिली शिक्षकों की उपलब्धियां समाप्त करने के लिए सरकारें लगातार षडयंत्र करती आ रही हैं ।

 परंतु इसकी सुरक्षा के लिए शिक्षकों की एकता के बल पर संगठन अनवरत संघर्ष करता रहेगा वेतन भी नियमावली और सेवा सुरक्षा में तमाम विसंगतियां उत्पन्न करके सरकार कर्मचारियों का शोषण करना चाहती है जिस संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा श्री राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में प्रमुख मांगों के संदर्भ में अनेक बार धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार द्वारा इसके निराकरण के संबंध में कोई कार्रवाई न किए जाने से प्रदेश के शिक्षक समुदाय अत्यंत शुद्ध और आहत हैं संगठन के मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे का प्रमुख शहर है जिसे लेने के लिए हम हर स्तर पर संघर्ष संघर्ष करने को तैयार हैं ।

सरकार हिटलर शाही रवैया अपनाकर एवं शिक्षकों को डरा धमकाकर आंदोलन को कमजोर करने का कुचक्र रच रही है जिसे शिक्षक साथी कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे शिक्षकों को उपलब्धियां खैरात में नहीं बल्कि संघर्षों के बल पर मिली हैं धरने को दीवार कर तिवारी ध्रुव मित्र शास्त्री मुन्नू यादव जयप्रकाश यादव कमलेश राय रिजवान अहमद ने भी संबोधित किया इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता अशोक यादव अमित जायसवाल नवेंदु त्रिपाठी काशीपुरी संजय राय अभिजीत पांडे ऋषिकेश मिश्रा गोपाल जी गुप्ता प्रभुनाथ मिश्रा राज यादव बृजभान यादव रामानंद पाठक आदि लोग सम्मिलित रहे।