सामूहिक सुन्दरकाण्ड व भजन संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु, जन कल्याण की हुई कामना

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नगर पंचायत कार्यालय सभागार में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के दीवानी वार्ड में स्थित नगर पंचायत के नव निर्मित कार्यालय में मंगलवार को जन कल्याण की कामना को लेकर सामूहिक सुंदरकाण्ड तथा भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ। आध्यात्मिक कार्यक्रम में नगर के व्यापारियों अधिवक्ताओं तथा सभासदों व आम लोगों की उत्साहजनक भागीदारी देखी गयी। चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी तथा प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी एवं ईओ पदमजा मिश्रा के संयोजन में सुंदरकाण्ड को लेकर सामूहिक आरती में शामिल लोगों ने नगर के विकास व सदभावना तथा शांति की मजबूती को लेकर श्रीराम दरबार में प्रार्थना की। 

सभागार में हुए आयोजन में नगर क्षेत्र की बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं ने भी भजन संकीर्तन में आध्यात्मिक वातावरण की महक दी। वहीं राजेश शुक्ला के संयोजन में संगीतमयी सुंदरकाण्ड को लेकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे दिखे। चेयरपर्सन अनीता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विकास तथा सदभावना के पथ पर आगे बढ़ने की सामूहिक शक्ति की भावना मजबूत हुआ करती है। 

श्रद्धालुओं का ईओ पदमजा तथा निधि एवं प्रतिनिधि संतोष ने रोली तिलक से सम्मान किया। सामूहिक प्रसाद में पंक्तिबद्ध लोगों को प्रसाद ग्रहण करते देखा गया। इस मौके पर ज्ञानप्रकाश शुक्ल, बृजेश द्विवेदी, पन्ने लाल पाल, अनिकेत दुबे, विकास पाण्डेय, राकेश तिवारी गुडडू, सोनू शुक्ला, आशीष जायसवाल, विकास तिवारी, छोटे लाल सरोज, जगदीश नारायण तिवारी बबलू, रमाशंकर पाण्डेय, शास्त्री सौरभ, कुबेरपति मिश्र, रमाशंकर तिवारी, अरविंद मिश्र, कौशिल्या श्रीवास्तव, धर्मपाल कोरी, रावेन्द्र मिश्र आदि रहे।