रेवती (बलिया) : जिलाधिकारी बलिया रवीन्द्र कुमार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती के अधीक्षक डॉक्टर रोहित रंजन ने डॉक्टर बद्री राज यादव के नेतृत्व में टीम गठित किया। मंगलवार को टीम द्वारा गोपाल नगर बाढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर तथा घर-घर जाकर 65 बाढ़ पीड़ित रोगियों में एन्टीफंगल्स क्रीम,ओ आर एस ,पीसीएम टेबलेट, एंटीबायोटिक दवा आदि वितरित की गई। इस दौरान फार्मासिस्ट अभिषेक सिंह, वार्ड बाय देवराज सिंह, क्षेत्र के बीडीसी मंतोष यादव, नंदलाल यादव, चंदन यादव ,राम चीज यादव आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
बाढ़,कटान से प्रभावित 65 लोगों में दवा वितरित
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क