ब्यूरो , सीतापुर : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वा टेबलेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत एचएमएच डिग्री कॉलेज मे छात्राओं को संबोधित करते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट सीतापुर व प्रशासक नगर पालिका परिषद लहरपुर दिव्या ओझा ने बताया आप सभी छात्र एवं छात्राएं इस स्मार्टफोन का सदुपयोग करिए और इस फोन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के अवसर और तकनीकी ज्ञान का विस्तार करिए क्योंकि आज कल आप इंटरनेट के माध्यम से या गूगल पर सर्च करके घर बैठे तमाम सारे अवसर तथा जॉब कर सकते हैं और आगे की पढ़ाई कर सकते हैं सरकार की मंशा भी यही है कि आपको ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटराइज सिस्टम से जोड़ सकें कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी ने अपने उद्बोधन में बताया सरकार ने जो टेबलेट आपको दिया है इससे आप घर बैठकर कंपटीशन की तैयारी कर सकते हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके सिविल एडमिनिस्ट्रेशन मेडिकल व इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्र में आगे जा सकते हैं कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सलाहुद्दीन लियाकत नेता अमरेंद्र कुमार पांडे जेड आर रहमानी हाशिम अंसारी आरके दुबे तालिब खान समेत विद्यालय के अध्यापक व सैकड़ों की तादात में छात्रा छात्राएं एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
एचएमएच डिग्री कॉलेज मे छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क