पर्यावरण संरक्षण

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 


अद्भुत सी सुंदरता है पर्यावरण में,

चलो हम भी लाए, कुछ जिम्मेदारियां हमारे आचरण में,

क्यों फैला रखा है हमने चारों तरफ प्रदूषण,

मानवता की भलाई के लिए जरूरी है इसका संरक्षण।


चलो हम सब मिलकर करते हैं वृक्ष रोपण,

और फिर से महका देते हैं, सारा वातावरण,

इसका विनाश का कैसे बन सकते हैं हम कारण,

इसके बिना तो, समाप्त हे हमारा जीवन।



प्रकृति से ही तो है हमारा, घनिष्ठ संबंध,

इसके  लिए बनाते हैं हम, और भी अधिनियम,

हमें यह देती है, वायु, जल, ऑक्सीजन व  भोजन,

चलो हम सब मिलकर करते हैं, प्रदूषण पर नियंत्रण।


करते हैं हम सब मिलकर, इस खूबसूरत सी प्रकृति को नमन,

इस प्रकृति में, हर पदार्थ शुद्ध हो, चाहे वायु हो या चमन,

क्यों फैला रखा है हमने चारों तरफ प्रदूषण,

मानवता की भलाई के लिए जरूरी है इसका संरक्षण!

मानवता की भलाई के लिए जरूरी है इसका संरक्षण।


डॉ. माध्वी बोरसे।

प्रसिद्ध शिक्षाविद्