एम जी जी पब्लिक स्कूल गुलरामऊ में धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

महमूदाबाद में शिक्षकों व छात्रों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि 

ब्यूरो , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र में स्थित  एम जी जी पब्लिक स्कूल गुलरामऊ में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। और छात्रों ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि क्षेत्र के एम जी जी पब्लिक स्कूल गुलरामऊ में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। 

इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। और शिक्षक  इकराम अंसारी  ने बताया कि दरअसल शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पहली बार वर्ष 1962 में मनाया गया था । जब डॉ. सर्वपल्ली को देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था। वहीं प्रधानाध्यापक अफजाल अंसारी ने बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक थे। 

इन्हीं गुणों के कारण 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। उन्होंने बताया कि 1931 में ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा उन्हें “सर” की उपाधि से सम्मानित किया गया था। इस दौरान छात्रों ने शिक्षकों को कार्ड और फूल देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर  प्रधानाध्यापक अफजाल अंसारी, इकराम अंसारी, रामचरित्र वर्मा, मुख्तार अंसारी, जरीना शेख, रानी निशा, रॉयल फातिमा, उजमा खातून सहित  अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।