संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा मृतक बलराज सिंह के परिवार को दिलवाया गया सोलह लाख मुआवजा

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो , सीतापुर : अजवापुर चीनी मिल (लखीमपुर खीरी) में दिहाड़ी पर काम कर रहे बलराज सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी निजामपुर तहसील मितौली की कल अकाल मौत हो गई थी!जैसे ही यह सूचना मोर्चा संयोजक पिंदर सिंह सिद्धू को हुई,अविलंब वहां पहुंच कर मिल प्रबंध तंत्र से बात की,और परिवार के भरण पोषण हेतु मुवावजे सहित परिवार के एक सदस्य को मिल में नौकरी का प्रस्ताव रखा!साथ में इस बात की चेतावनी भी दी कि जब तक उपरोक्त मांगे पूरी नहीं होंगी,दाह संस्कार नहीं किया जाएगा! 

मिल प्रबंध तंत्र की तरफ से चीनी मिल जी एम ने संयुक्त किसान मोर्चा की सभी मांगों को स्वीकार करते हुए,मृतक बलराज सिंह के परिवार के भरण पोषण हेतु सोलह लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को मिल में नौकरी देने का लिखित समझौता किया गया!पिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि बीती रात बारह बजे के लगभग धरना स्थल पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा हम सभी के बीच अराजकता फैलाने की कोशिश की गई,परंतु आपसी जागरुकता के चलते उनकी कोशिश कामयाब नही हो सकी!

संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य गुरुपाल सिंह ने कहा कि हम सभी किसानों का दायित्व बनता है कि इस तरह की आकस्मिक घटनाओं पर पीड़ित पक्ष के लिए एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर अपने हकों के लिए हमेशा संघर्ष करें! किसान मंच प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले इसी तरह की दुर्घटना रामगढ़ चीनी मिल में हुई थी,जहरीली गैस रिसाव के चलते सफाई के लिए गए आठ मजदूर बेहोश हो गए थे। 

जिसमें राजकुमार पुत्र बदलू उम्र छब्बीस वर्ष की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी,साथ ही महसुई निवासी दीपक पुत्र सुंदर लाल उम्र सत्रह वर्ष की दयनीय स्थिति देखकर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था!रामगढ़ चीनी मिल प्रबंध तंत्र द्वारा मृतक और पीड़ितों के साथ घोर अन्याय किया जा रहा है!दीपक के पिता सुंदर लाल ने मिल तंत्र पर बहुत ही गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि रामगढ़ चीनी मिल में अक्सर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं,परंतु जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती!संयुक्त किसान मोर्चा शीघ्र ही रामगढ़ चीनी मिल के विरुद्ध उपरोक्त प्रकरण में घेराव कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगा।