जिम्मेदारों ! वेजुबानो पर थोड़ा तो रहम करो

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मृत गायो का वीडियो वायरल के बाद प्रशासन की खुली नींद 

कन्नौज। जलालाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत अनौगी में बनी गौ शाला की हालत बेहद खराव है । गौशाला में न तो भूसा ही पर्याप्त है और न ही गायो की देख रेख की उचित व्यवस्था देखने को मिली। जिम्मेदारों इन वेजुबानो पर कुछ तो रहम करो जिससे इनकी यह दुर्दसा न हो । आपको बता दे कि सरकार छुट्टा जानवरो को लेकर कितनी गंभीर है और जनपद के अधिकारी कितने लापरवाह इसकी वानगी देखनी हो तो कन्नौज आइये ।

जहा गौशाला में भूख और बीमारी से दम तोड़ती गाये आपको आसानी से देखने को मिल जाएगी। जब इस सम्बंध में पंचायत सचिव से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कोई बात बताने से पहले ही फोन काट दिया । वही प्रधान सूरजभान का कहना है कि  उन्हें पर्याप्त भूसा नही दिया जाता बाह अपने पैसो से खरीद कर गौशाला के लिए भूसा लाते है जिसमे गौशाला चलाने में पंचायत सचिव जरा सा भी सहयोग नही कर रहे । 

वही जो मृत गायो का वीडियो वायरल हुआ उसमे साफ दिखाई दे रहा कि चार से पांच गाये मृत पड़ी है । जब इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी जलालाबाद आर के वर्मा से जानकारी की गई तो उनका कहना था कि हा जानकारी मिली है पशु चिकित्सा अधिकारी की टीम मौके पर भेजी जा रही तब स्थित साफ होगी कि गायो की मौत कैसे हुई । 

वही जिलाधिकारी सुभ्रात शुक्ल का कहना था कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर भेजी जा रही है और जो मृत गाये है जन्हें मिट्टी में दवबा दिया जाएगा । जो गाये बीमार है उनका तत्काल इलाज कराया जाएगा। लेकिन सबाल तो अभी भी बना हुआ है कि आखिर सफेद टाटा सूमो में पशु चिकित्सा अधिकारी पूरा दिन भर्राटे भरते है आखिर किस काम के लिए इन्हें यह कार सरकार द्वारा दी गई । क्या इनके पास इस विभाग के अलावा भी और कोई जिम्मेदारी है जो गाड़ी में बैठ के निरीक्षण करने जाते है। एक गाय को वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस कदर वह दम तोड़ती नजर आ रही ।