धन दौलत संगी साथी सब
रह जायेंगे इस पार बटोही,
मत कर तू अभिमान बटोही,
झूठी तेरी शान बटोही...
तुझे खुद ही झंझावात और
तूफानों से लड़ना होगा,
खाकर लहरों की चोट तुझे
मझदार में भी चलना होगा।
मोह माया का यह संसार ,
सन्मार्ग ही साथ तेरे जायेगा,
व्यर्थ है ये कंचन काया,
धन दौलत सब यहीं रह जायेगा,
मिथक ये संसार,क्षणिक सफलता
का मत कर गुमान बटोही।
झूठी तेरी शान बटोही...
राम नाम का पतवार चला ले,
सौहार्द स्नेह को गले लगा ले,
कर वर्तिका हृदयभेदित पल को,
मन की गाँठ का होगा उन्मीलन,
पल में हो जायेगा इस
नश्वर जग का भान बटोही।
झूठी तेरी शान बटोही...
रीमा सिन्हा (लखनऊ)