15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान : डीपीआरओ किरन चौधरी

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मथुरा। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत दृश्य मान स्वच्छता विषय के तहत ,,राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान,, चलाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने बताया कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा है। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम  ,,गांव की दृश्य मान स्वच्छता,,, है।

इस दरमियान गांव में गांव में उपस्थित गंदगी की चपेट में आने वाले क्षेत्रों की विशेष सफाई, गीले एवं सूखे कचरे का स्रोत पर निस्तारण, कचरा एकत्रीकरण, एवं पृथक्करण को लेकर के आरआरसी का निर्माण। इसी के साथ साथ प्लास्टिक अथवा बायोडिग्रेडेबल वेस्ट का डोर टू डोर एकत्रित अभियान भी चलाया जाएगा। डीपीआरओ ने बताया कि वाटर बॉडीज के निकट साफ सफाई करना तथा उसके आसपास वृक्षारोपण करना इस अभियान का विशेष उद्देश्य रहेगा। 

जिसके अंतर्गत जैसे तालाब या जो भी नल हैं या पोखर है उनके किनारे साफ सफाई, वृक्षारोपण पर विशेष महत्व दिया जाएगा।प्रत्येक ग्राम सभा में इस अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के कुप्रभाव को लेकर के ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। ओडीएफ प्लस विषय पर ग्राम प्रधान भी अपने ग्रामीण से सीधा संवाद करेंगे तथा और ओ डी एफ प्लस की योजना के अंतर्गत वॉल पेंटिंग एवं बोर्ड राइटिंग का भी कार्य किया जाएग।