ICC ने पहली बार किया वुमेंस FTP का ऐलान

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने पहली बार वुमेंस फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी एफटीपी का ऐलान किया है। अभी तक सिर्फ मेंस क्रिकेट के लिए ही आईसीसी एफटीपी तैयार करती थी, लेकिन पहली बार 16 अगस्त 2022 को 2022 से 2025 तक के लिए वुमेंस फ्यूचर टूर प्रोग्राम का ऐलान किया गया है। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ने मेगा इवेंट को लेकर भी ऐलान कर दिया है कि कौन सा टूर्नामेंट कब और कहां खेला जाएगा।

एफटीपी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर की रूपरेखा तैयार करता है, जिसमें आईसीसी इवेंट्स के अलावा द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी शामिल होती हैं। महिला क्रिकेट के लिए तैयार की गई एफटीपी में 2025 के अप्रैल के अंत तक सभी देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय सीरीजों का खुलासा किया गया है। इसमें भारत में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप तक के लिए फ्यूचर टूर प्रोग्राम तैयार किया गया है।

ICC वुमेंस मेगा इवेंट की लिस्ट  

फरवरी 2023 में साउथ अफ्रीका में वुमेंस T20 वर्ल्ड कप  

सितंबर-अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश में वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप  

सितंबर-अक्टूबर 2025 में भारत में वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप  

जून 2026 में इंग्लैंड में वुमेंस वुमेंस T20 वर्ल्ड कप

फरवरी 2027 में श्रीलंका में वुमेंस T20 चैंपियंस ट्रॉफी