बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। 11 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। रिलीज डेट नजदीक है इसलिए फिल्म को लेकर प्रमोशन भी जोरो शोरों से किया जा रहा है। अक्षय कुमार भी अपनी स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन में जुटे हुए है। कई शहरों में प्रमोशन करने के बाद अक्षय कुमार अब लखनऊ जा पहुंचे है। फिल्म रक्षाबंधन रिलीज के पहले ही कई तरह के विवादों में फंस चुकी है।
कई लोग तो अक्षय की इस फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कर रहे है। अक्षय खुद लोगों से इस फिल्म को बॉयकॉट न करने की अपील कर रहे है और साथ ही इसके प्रमोशन में लगे हुए है। फिल्म में अक्षय की बहन का रोल अदा करने वाली चारों एक्ट्रेस के साथ अक्षय लखनऊ के हजरतगंज में कपड़ो की खरीददारी करने के लिए पहुंच गए। फिल्म रक्षाबंधन की टीम जब लखनऊ पहुंची तो बहुत ही भव्य तरीके से उनका स्वागत हुआ। पूरी टीम का यहां ग्रैंड वेलकम किया गया।
फिल्म की टीम एमिटी विश्वविद्यालय में पहुंची तो लोगों का उत्साह तो देखने लायक था। छात्रों के बीच पहुंचकर अक्षय कुमार, फिल्म की बाकी की कास्ट और फिल्म के डॉयरेक्टर आनंद एल राय ने सेल्फी ली और प्रेस कॉनफ्रेंस भी की। साथ ही टीम ने जमकर शॉपिंग भी की। फिल्म की टीम लखनऊ के मशहूर हजरतगंज मार्केट पहुंची जहां अक्षय की रील लाइफ सिस्टर्स ने चिकनकारी कुर्तियों की शॉपिंग की जिससे उनके चेहरे खिर उठे। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने लखनऊ में काफी मजे किए।
एक दुकान में अक्षय कुमार अपनी रील लाइफ बहनों के साथ पहुंचे और खूबसूरत कुर्तियां और सलवार सूट देखे। चारों एक्ट्रेस बड़े ही मजे से यहां शापिंग करती दिखी, जहां अक्षय भी अपने लिए कुछ कपड़े देखते हुए नजर आए। फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रक्षाबंघन त्यौहार के दिन ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस फिल्म को लेकर लोग काफी एक्साइटेड तो है ही, लेकिन कुछ लोग इस बॉयकॉट करने की मांग भी कर रहे है। फिल्म का प्रमोशन इस वक्त जोरों शोरों से किया जा रहा है । देश के कोने कोन में कई तरह के इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट लोगों के बीच पहुंचकर उनसे फिल्म को देखने की अपील कर रही है।