एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को होना है, लेकिन दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजर 28 अगस्त को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हुई है। दुबई में दोनों के बीच एशिया कप का मैच खेला जाना है। इससे पहले दोनों ही टीमें इसकी तैयारी में जुट चुकी हैं। 24 अगस्त भारत और पाकिस्तान की टीम ने दुबई में प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया। विराट कोहली की बाबर आजम के साथ मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, लेकिन इसके बाद वह पाकिस्तानी बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ से भी मिले।
इतना ही नहीं विराट से मिलने के लिए मोहम्मद यूसुफ बीच में रुके और इंतजार भी किया। स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विमल कुमार ने इसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है और दोनों टीमें इस मैच की तैयारियों में जुट चुकी हैं। भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना है। विराट कोहली करीब दो महीने के ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था। एशिया कप से पहले प्रैक्टिस सेशन में विराट ने जमकर बल्लेबाजी की और बेहतरीन शॉट्स लगाकर दिखा दिया कि वह वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।