ब्लॉक मुख्यालय पर सोशल ऑडिट का आयोजन

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मनकापुर,(गोण्डा)। बुधवार को आयोजित ब्लाक सोशल आडिट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित सोशल आडिट का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी के सभागार में पहुंचते ही सभी ग्राम प्रधान एक जुट हो कर डीडीओ से एक स्वर में ब्लाक द्वारा उपलब्ध मानक विहीन झंण्डे पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बाजार में उपलब्ध झंण्डे का मूल्य से दुगना मूल्य पर दिया जाता है।उक्त झंण्डा फटा,अध खुली सिलाई व मात्र एक समूह् को झंडा बनाने का आर्डर दे रखा है।जो जैसे-तैसे झण्डा उपब्ध कराया जा रहा है।

वही दुगने मूल्य पर दिया जा रहा है।जिससे ग्राम प्रधानों में रोष व्याप्त है।ग्राम प्रधानो का अरोप है कि प्रत्येक ग्राम प्रधानो के डोगल द्वारा 8100 सौ रुपये के र्हिसाब सात लाख पैतालिस हजार दो सौ रुपये राज्य वित्त डोगल लगवाया गया है।एक झंण्डे का मूल्य 27रुपये होता है।वही जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी ने सामूहिक रुप से कहा कि प्रत्येक ग्राम सभाओ में तीन सौ झंण्डा लगवाने का लक्ष्य है और सभी को गुणवक्ता पूर्ण झंडा दिया जायेगा।

ग्राम सभा के पंचायत भवन,पीयचसी,आंगनवाडी केन्द्र,प्राथमिक विद्यालयो पर खादी का झंण्डा लगवाना अनिवार्य है।ब्लाक सोशल आडिट कार्यक्रम मात्र औपचारिकता बन रह गई।इस मौके पर वीडीओ शिव मणि,आईयसवी विष्णु कुमार प्रजापति,ग्राम प्रधान केके वर्मा,शिव पूजन पान्डेय,अवधेश कुमार उपाघ्यया,धनपतिधर शुक्ल,अशोक कुमार यादव,रक्षाराम वर्मा,भगवानदीन मिश्रा,राज कुमार, राजेश कुमार दुबे, ग्राम सचिव हनुमंत प्रसाद मिश्रा,शिव कुमार पटेल,दिनेश निषाद,राम अजोर,सौरभ राय,विनय कुमार गुप्ता,मनरेगा कवाडिनेटर दीप माला आदि लोग मौजूद रहे।