डीएम का सरकारी आवास बना नेपियर घास बीज वितरण केन्द्र

 युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्लाक मिहींपुरवा के लिए भेजी गयी घास बीज की पहली खेप

बहराइच। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुखिया श्री योगी आदित्यनाथ जी के आत्मनिर्भर देश व प्रदेश के संकल्प से प्रेरित होकर आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को चारा विशेषकर हरा चारा प्रबन्धन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपने सरकारी आवास पर तैयार किये गये नेपियर घास बीज की खेप को विकास खण्ड मिहींपुरवा के लिए रवाना किया। 

डीएम डॉ. चन्द्र ने ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत मोतीपुर के ग्राम पंचायत अधिकारी को अपने आवास पर नेपियर घास बीज की गांठे सौपते हुए सुरक्षित बोआई एवं देख-भाल के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव भी दिये। इस अवसर पर डॉ. चन्द्र ने जिले के कृषकों से अपील की है कि हरा चारा प्रबन्धन के लिए नेपियर घास की अधिक से अधिक बोआई करें। वर्षा ऋतु का सीजन नेपियर घास की बोआई के लिए बहुत उपयुक्त है। डीएम ने कहा कि इसकी उपयोगिता का अन्दाजा इस बात से लगाया जा सकता है एक बार बोआई करने के बाद अगले 05 वर्षांे तक दसकी उपज प्राप्त की जा सकती है। एक तरह से नेपियर घास गोवंशों के वरदान है।